#Panipat #Robbery #ICICIBank
पानीपत में किशनपुरा रोड पर पेट्रोल पंप के साथ ICICI बैंक के ATM को बदमाश कैश समेत उखाड़ कर ले गए। बदमाशों ने इसी ATM को 5 महीने पहले भी निशाना बनाया था। उस दौरान मशीन में 17 लाख रुपए थे।इस बार चौकीदार ने ATM के बाहर गाड़ी को बैक लगा हुआ देखा तो वह दौड़कर साथी चौकीदार के पास गया।